एजेंसी
नई दिल्ली: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा बीते दिनों से लगातार चर्चा में हैं. बोल्ड ड्रेस से लेकर निक जोनस की पत्नी बुलाकर कहे जाने पर भड़कने वाले कई इंसीडेंट ने एक्ट्रेस को चर्चा में बनाए रखा है. इन सबके बीच और वाकया है जिसने एक्ट्रेस को लाइमलाइट में लगातार बना के रखा है और ये मामला है इंस्टाग्राम से अपने नाम के आगे से जोनस सरनेम को हटाना. सोशल मीडिया पर लगातार प्रियंका के इस अचानक लिए गए फैसले पर कई सवाल उठे.लेकिन अब एक्ट्रेस ने इन सभी सवालों का जवाब दिया है. साथ ही लोगों को चिल रहने की सलाह भी दी है.
प्रियंका चोपड़ा के इस फैसले के पीछे की वजह निक जोनस से उनका मतभेद बिल्कुल नहीं है. TOI के मुताबिक प्रियंका से जब उनके सरनेम को हटाने के लेकर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने कहा- ‘मैं बस चाहती थी कि मेरा यूजरनेम मेरे ट्विटर से मैच हो. ये देखकर काफी हैरान हूं कि लोगों के लिए ये इतना बड़ा मुद्दा क्यों बन गया. ये सोशल मीडिया है तो चिल रहें आप सभी.’
दरअसल, प्रियंका चोपड़ा अपने सोशल मीडिया पर अपने नाम प्रियंका चोपड़ा जोनस लिखती हैं. लेकिन अचानक उन्होंने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने नाम के आगे से जोनस सरनेम हटा लिया था. प्रियंका के इस कदम से सोशल मीडिया पर तहलका मच गया. इसके बाद से ऐसी खबरें आने लगी कि प्रियंका और निक के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. अब एक्ट्रेस ने अपने इस कदम को लेकर चुप्पी तोड़ी.
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए थे. इन स्क्रीनशॉट में प्रियंका को निक की पत्नी कहकर संबोधित किया गया था. ऐसे में प्रियंका ने सवाल पूछा कि अब भी महिलाओं के साथ ऐसा व्यवहार कैसे हो सकता है. एक्ट्रेस ने कहा- ‘मैं अब तक की सबसे प्रतिष्ठित फ्रेंचाइजी में से एक का प्रचार करती रही हूं. मुझे अभी भी निक जोनस की पत्नी कहकर संबोधित किया जा रहा है.’