By: रवि भूतड़ा
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे ने विगत दिनों संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की बैठक लेकर विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत जल आवर्धन योजना अंतर्गत नगरीय निकायों में जल आपूर्ति की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में जल की आपूर्ति हेतु पाइप लाइन का विस्तार नाली के माध्यम से नहीं किया जाए। उन्होंने शतप्रतिशत आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों को नलजल से जोड़ने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से धनवंतरी योजना (सस्ती दवा दुकान योजना) के क्रियान्वयन की प्रगति की जानकारी ली और दवा दुकान शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला अस्पताल बालोद मे आरटीपीसीआर लैब के संचालन की जानकारी ली। उन्होंने पूरी तैयारी सुनिश्चित कर हमर लैब को भी शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिक से अधिक लोगो तक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, मोबाइल मेडिकल यूनिट के लिए बेहतर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना के नए वैरिएंट को ध्यान में रखते हुए कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु लक्ष्य के अनुरूप कोरोना जांच व कोविड-19 टीकाकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों का अनिवार्य रूप से कोरोना जांच करें। कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल डौंडी और अर्जुन्दा में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम गुरुर श्रीमती रश्मि वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुब्रत प्रधान, मनोज मरकाम, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एसके सोनी, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी पीसी मरकले, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता, नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आदि उपस्थित थे।