By: रवि भूतड़ा
बालोद: जिले में कई ग्रामों के घरेलू बिजली उपभोक्ता खपत कि अपेक्षा अधिक बिजली बिल आने से काफी परेशान है। घरेलू उपभोक्ताओं को 20 हजार से लेकर 30 हजार रुपए तक का बिजली बिल विभाग के द्वारा दिया गया है। ग्रामीण किसान बिजली विभाग द्वारा भेजे गए बिजली बिल पाकर काफी परेशान है।
बीते 2 माह से विभाग ने एवरेज बिल के बाद अनाप शनाप बिजली बिल थमाया है। सोमवार को ग्राम खैरवाही के 2 ग्रामीण किसान गोवर्धन मंडावी पिता स्व. मोहन लाल और कपलेश्वर गौर बिसरू राम ने कलेक्टोरेट में आयोजित जनचौपाल में पहुच कलेक्टर से अधिक बिल दिए जाने की शिकायत की। शिकायत में गोवर्धन मंडावी ने बताया कि कई वर्षों से खपत एवरेज बिल उपभोक्ता क्रमांक 1001959128 जून 2021 तक शुद्ध देयक 80 रुपये से 30 रुपये है। किंतु पिछले माह से शुद्ध देयक 27 हजार 680 रुपये और इस माह 27 हजार 160 हैं। इसी प्रकार कपलेश्वर गौर पिता स्व. बिसरु राम को कई वर्षों से खपत एवरेज बिल उपभोक्ता क्रमांक 1001959043 शुद्ध देय 170 रुपये हैं। किंतु पिछले माह से शुद्ध देय 19 हजार 90 रुपये हैं। बीते 2 माह से 19 और 27 हजार रुपये से अधिक का बिल बिजली विभाग द्वारा भेजा गया है। इतना अधिक बिजली बिल देखकर गरीब ग्रामीण किसान के होश उड़ गए हैं। ग्रामीण किसान ने बताया कि बीते 2 माह से निश्चित अनुपात देय से उन्हें अधिक बिल प्राप्त हुआ है। इसकी जानकारी ग्राम झलमला स्तिथ विधुत विभाग की शाखा में भी दी गई, लेकिन उनकी तरफ से संसोधित बोल ज्यो का त्यों दे दिया गया। उक्त दोनों ग्रामीण किसानों ने कलेक्टर को बताया कि उनकी स्तिथि ऐसी नही है कि इतना अधिक बिल देय कर सके। जिसके चलते मानसिक तनाव किस स्तिथि रहती हैं। वही मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर जनमेजय महोबे ने विधुत विभाग के ईई को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए है।