
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एजीएम मीटिंग के बाद चार समितियों का एलान किया है। यह बैठक इसी महीने की शुरुआत में हुई थी, जिसमें इन समितियों से संबंधित फैसले लिए गए थे। अब इस बारे में आधिकारिक एलान किया गया है। बीसीसीआई ने टूर, फिक्सचर और टेक्निकल समिति, सीनियर टूर्नामेंट समिति, अंपायर समिति और दिव्यांग क्रिकेट समिति का एलान किया है। ये सभी समितियां अपने-अपने विभाग से संबंधित फैसले लेंगी और कई तरह के टूर्नामेंट और मैचों का आयोजन करेंगी।
टूर, फिक्सचर और टेक्निकल समिति में पांच सदस्य हैं, जो अलग-अलग टूर्नामेंट के लिए टीम के टूर और फिक्सचर तय करेंगे। इस समिति में अमिताभ विजयवर्गीय, जयेन्द्र सहगल, रघुराम भट्ट, प्रबीर चक्रबर्ती और हरि नारायण पुजारी शामिल हैं।
सीनियर टूर्नामेंट समिति में भी पांच सदस्य हैं। इनमें विशाल जगोता, विकास कटयाल, सुरेन्द्र शेवाले और लालरोथुमा शामिल हैं। वहीं अंपायर समिति में अमीश साहेबा, कृष्ण हरिहरन और सुधीर असनानी शामिल हैं। दिव्यांग क्रिकेट समिति में तीन सदस्य है। रविकांत चौहान, सुमित जैन और महंतेश किवदसन्वर इस समिति का हिस्सा हैं।