
नई दिल्ली: टीवी की सबसे पॉपुलर ‘नागिन’ एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर छायी हुईं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस नए साल में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ शादी के बंधन में बंध सकती है. इस बीच अपने गर्ल गैंग के साथ पार्टी करते हुए एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल रही हैं. फैंस पूछ रहे हैं कि क्या वो अपनी बैचलर पार्टी इंजॉय कर रही हैं.
मौनी रॉय की ये तस्वीरें गोवा की हैं, जहां वो अपने दोस्तों के साथ फन करती नजर आ रही हैं. ये तस्वीरें उनकी दोस्त आशका गरोड़िया ने शेयर की हैं.
समुंद्र के किनारे आशका यहां अपनी दोस्त मौनी रॉय को गले से लगाते दिख रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “अद्भुत महिलाओं के साथ गुजारा गया अद्भुत वक्त…सेलिब्रेटिंग मोनोबिना…इस सब के लिए आशीर्वाद..सिर्फ आशीर्वाद..मोमो. इसे ऑर्गेनाइज करने और हमे बुलाने के लिए शुक्रिया”
आशका ने जो तस्वीरें शेयर की उसमें इस तस्वीर ने सबका ध्यान खींच लिया, जिसमें मौनी की सभी दोस्तों के हाथों में प्लेकार्ड्स दिख रहे हैं. और सबने ब्लैक कलर का नाइट गाउन ही पहना हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मौनी रॉय कई सालों से दुबई बेस बिजनेसमैन सूरज नांबियार को डेट कर रही हैं और जनवरी में दोनों शादी करने जा रहे हैं.
खबरों के मुताबिक मौनी रॉय और सूरज नांबियार पहले दुबई में ही शादी के बारे में सोच रहीं थी लेकिन अब उन्होंने अपना प्लान चेंज कर दिया है और वो इंडिया में ही एक ग्रेंड शादी करने का प्लान कर रही हैं.