
By: रवि भूतड़ा
बालोद: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जनमेजय महोबे ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीआर पोर्ते, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, एडीएम विनायक शर्मा, एसडीएम बालोद जीडी वाहिले, एसडीएम गुण्डरदेही भूपेन्द्र अग्रवाल, एसडीएम.डौण्डीलोहारा श्रीमती प्रेमलता चंदेल, एसडीएम गुरूर श्रीमती रश्मि वर्मा मौजूद थे।