एजेंसी
नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में एक अजीबो-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब स्पाइडर-कैम रविचंद्रन अश्विन से टकरा गया। उस वक्त अश्विन फील्डिंग कर रहे थे और वह अचानक स्पाइर-कैम के रास्ते में आ गए। इसके बाद अश्विन ने उसे पकड़कर अपने सिर के ऊपर से निकाला। इस मजेदार घटना को देखकर स्टेडियम में मौजूद फैंस भी हंस पड़े। स्पाइडर-कैम की तार मैदान से होकर ही गुजरती है।
वानखेड़े में कई ऐसे पल आए जब स्पाइडर-कैम मैदान पर आया और भारतीय फील्डर्स मस्ती करते देखे गए। अश्विन वाली घटना के बाद मैच को कम से कम पांच मिनट के लिए रोक दिया गया था। यह घटना न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान का है। इससे पहले कप्तान विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव भी स्पाइडर-कैम से मस्ती करते दिखे थे।
विराट कोहली कैमरे के सामने इस पोज में खड़े थे, जैसे मानों वह पूछ रहे हों कि मैच के बीच तुम यहां क्या कर रहे हो। वहीं, सूर्यकुमार यादव हैरत भरी नजरों से कैमरे को देख रहे थे। इन घटनाओं को सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर किया जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स काफी मीम भी शेयर कर रहे हैं।
भारत मुंबई टेस्ट जीतने से बस पांच विकेट दूर है। भारत ने पहली पारी में 325 रन बनाए थे। वहीं, न्यूजीलैंड की पहली पारी 62 रन पर सिमट गई थी। भारत को पहली पारी के आधार पर दूसरी पारी में 263 रन की बढ़त मिली थी। दूसरी पारी में भारत ने 276 रन बनाए। इस तरह न्यूजीलैंड को 540 रन का लक्ष्य मिला।
जवाब में न्यूजीलैंड की टीम तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 140 रन बना लिए हैं। यह मैच जीतने के लिए न्यूजीलैंड को अब भी 400 रन की जरूरत है। फिलहाल हेनरी निकोल्स 36 रन और रचिन रवींद्र 2 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत की ओर से अश्विन ने दूसरी पारी में तीन विकेट लिए और अक्षर पटेल को एक विकेट मिला।