कोहिमा (नागालैंड): भारत के उत्तर पूर्वी राज्य नागालैंड में उग्रवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान सुरक्षाबलों की गोलीबारी में 13 गांववालों की मौत हो गई है. घटना में असम राइफल्स का एक जवान भी शहीद हुआ है. यह घटना मोन जिले के तिरू गांव में तब हुई जब सुरक्षा बलों ने इन लोगों को एनएससीएन का संदिग्ध उग्रवादी समझा. गोलीबारी की इस घटना के बाद स्थानीय लोग घरों से बाहर निकल आए और प्रदर्शन करने लगे. उनका कहना है कि ये युवा निर्दोष थे. वे पास की कोयला खदान से घर वापस आ रहे थे.
इस घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति की अपील भी की है. जानकारी के अनुसार घटना से नाराज लोगों ने सुरक्षा बलों के कुछ वाहनों में आग लगा दी. इस दौरान सुरक्षा बलों ने भीड़ को काबू करने के लिए फायरिंग की, जिसमें कुछ और लोगों को गोली लगने की बात सामने आ रही है. वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी एसआईटी से जांच कराने की बात कही है.