By: रवि भूतड़ा
बालोद: संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लिमोरा में स्थाई नवीन धान खरीदी केंद्र की बहुप्रतीक्षित मांग क्षेत्रीय विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा के अथक प्रयास पर पूरी हुई हैं। नवीन धान खरीदी केंद्र का पूजा अर्चना कर विधायक संगीता सिन्हा ने शुभारंभ किया।
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्णा दुबे, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय चन्द्राकर, बालोद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी, विधायक प्रतिनिधि कमलेश श्रीवास्तव, गुरुर जनपद उपाध्यक्ष तोषण साहू, कांग्रेसी नेता प्रमोद दुबे, पुराणिक साहू, ओमप्रकाश गजेंद्र ग्राम पंचायत लिमोरा सरपँच मनीष गांधी, सहित गांव के तमाम जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्तिथ रहे।

इस दौरान ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की सरकार किसानों की सरकार हैं। वे हमेशा किसानों के लिए सोचते है, इसी का नतीजा है कि उन्होंने बारदाने की दर को 18 रुपये से बढ़ाकर 25 रुपये कर दिया है। जिससे किसानों में खुशी व्यापत है। साथ ही विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खपरी, नारागांव और लिमोरा में नवीन धान खरीदी केंद्र खोले जाने पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को धन्यवाद किया हैं।