

By: रवि भूतड़ा
बालोद: धान खरीदी के पहले दिन आज कलेक्टर, एसपी सहित जिले के प्रमुख अधिकारियों ने धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसी कड़ी में जिला पंचायत सीईओ डॉ. रेणुका श्रीवास्तव ने डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न धान उपार्जन केंद्रों दुधली, पापरा, अहिवारा नवागांव, घीना, सुरेगांव, भंडेरा, गैंजी, अछोली, कुसुमकसा, घोटिया और पटेली पहुच व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

डॉ. रेणुका ने धान उपार्जन केन्द्रों में बारदाना की उपलब्धता, कांटा-बाट, स्टेकिंग व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, नमी मापक यंत्र, केप कव्हर आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने धान खरीदी कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न कराने और किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए संबंधित खरीदी केंद्र के संचालक मंडल को आवश्यक निर्देश दिए।
