By: रवि भूतड़ा
बालोद: जिले के प्रभारी सचिव एवं CSEB चेयरमेन अंकित आनंद जिले के ग्राम मिर्रीटोला, गुरुर, धनोरा, और औराभाटा के धान खरीदी केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा किया और धान बेचने आए किसानों से चर्चा भी की। खरीदी केंद्र में पड़े धान और बारदाने का अवलोकन किया। वहीं धान नमी मापक यंत्र से धान की क्वॉलिटी का परीक्षण भी किया।

इस दौरान कलेक्टर जनमेंजय महोबे, एसपी सदानंद कुमार एसडीएम रश्मि वर्मा सहित अन्य अधिकारी साथ मौजूद रहे।

