By: रवि भूतड़ा
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न कराने धान उपार्जन केन्द्रों का सतत् निरीक्षण करें। श्री महोबे संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी प्रतिदिन पॉच से छह धान उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करें। उपार्जन केन्द्रों में टोकन व्यवस्था, कर्मचारियों की उपस्थिति, हमाल, बारदाना की उपलब्धता, धान के बोरे की स्टेकिंग, धान के उठाव हेतु परिवहन व्यवस्था, धान खरीदी हेतु आवश्यक दिशानिर्देशों का पालन आदि का निरीक्षण कर जायजा लें। कलेक्टर ने कहा कि सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में धान खरीदी से संबंधित अधिकारियो से समन्वय बनाकर धान खरीदी कार्य सुचारू रूप से कराए। धान उपार्जन केंद्रों के समिति प्रबंधक, नोडल अधिकारी सहित अन्य संबंधितों से भी सतत् संपर्क बनाए रखें। उन्होंने सीसीबी के नोडल अधिकारी को नवीन धान उपार्जन केन्द्रों में सभी आवश्यक तैयारियां शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम विनायक शर्मा, एसडीएम गुण्डरदेही भूपेन्द्र अग्रवाल, एसडीएम डौंडीलोहारा श्रीमती प्रेमलता चंदेल, एसडीएम बालोद गंगाधर वाहिले, एसडीएम गुरुर श्रीमती रश्मि वर्मा, डिप्टी कलेक्टर आरएस ठाकुर, श्रीमती सिल्ली थामस, अभिषेक दीवान, अमित श्रीवास्तव, सुब्रत प्रधान, मनोज मरकाम सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जिला खाद्य अधिकारी, सीसीबी के नोडल अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी आदि उपस्थित थे।