By: रवि भूतड़ा
बालोद: बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एसपी सदानन्द कुमार के निर्देश पर वाहनों की जांच कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। जिसके तारतम्य में डौंडी थाना के मथई चौक पर नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की की उपस्थिति में निरीक्षक अनिल ठाकुर के द्वारा किछोटे बड़े वाहनों की जांच की गई। यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे एवं खतरनाक ढंग से वाहन चला रहे वाहन चालकों पर कुल 8 चालानी कार्यवाही की गई। जिसमे कुल 3 हज़ार रुपये समन्स शुल्क की वसूली की गई। इसके अलावा एक ट्रक चालक द्वारा शराब पीकर वाहन चलाया जा रहा था, जिस पर चालक का डॉक्टरी मुलायजा कराकर ट्रक जप्त किया गया। जिसके उपरांत माननीय न्यायालय पेश किया गया। उल्लेखनीय हो कि कुछ दिनों पूर्व कलेक्टर जनमेजय महोबे द्वारा सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली गई थी। जिसमे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था तथा नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की के द्वारा ट्रांसपोर्ट यूनियंस के पदाधिकारियों की मीटिंग लेकर वाहन चालकों पर नियंत्रण रखने की समझाइस दी गई थी। इस संबंध में दल्लीराजहरा नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की के द्वारा बताया गया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।