BY: RAVI BHUTDA
बालोद: अयोध्या में 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखेंगे और भूमि पूजन करेंगे। ऐसे में अब इस बात की भी चर्चा हो रही है कि राम मंदिर आंदोलन, भूमि पूजन तक कैसे पहुंचा….?किन-किन लोगों ने राम मंदिर आंदोलन से लेकर निर्माण तक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सहयोग प्रदान किया। बालोद जिले के कुसुमकसा निवासी हेमन्त पटेल जो एक कृषक हैं और कमल कृष्णकांत साहू जो एक व्यवसायी हैं। इन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए एक-एक ईंट का सहयोग प्रदान किया है। 13 मार्च 2020 को ये दोनों खुद अयोध्या जाकर राम मंदिर निर्माण में उपयोग में लाई जाने वाली ईंटो में एक-एक ईंट का सहयोग प्रदान किया हैं। अयोध्या में राम मंदिर बनने की खुशी इन दोनों व्यक्तियों को इतनी हुई कि ये दोनों स्वयं अयोध्या जाकर अपने घरों की ईंट मंदिर निर्माण के लिए दे आये। भगवान राम का मंदिर अयोध्या में उसी भूमि में बनने की उक्त दोनों को बेहद खुशी हैं। बता दे कि उक्त दोनों व्यक्ति आरएसएस संघ से भी जुड़े हैं। और सिर्फ उन्हें ही नही बल्कि हर वह शख्स जिन्होंने आंदोलन से लेकर निर्माण तक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं, जिन्होंने मंदिर निर्माण के लिए सहयोग प्रदान किया है। वे सभी मंदिर निर्माण को लेकर बेहद उत्साहित हैं।