

By: रवि भूतड़ा
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे ने बताया कि जिले में कोविड-19 टीकाकरण का द्वितीय डोज का शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करने 24 नवम्बर 2021 को टीकाकरण महाअभियान चलाया जाएगा। टीकाकरण महाअभियान के सफल संचालन के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों की जिम्मेदारी निर्धारित की गई। श्री महोबे संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जिले के 98.36 प्रतिशत हितग्राहियों को कोविड-19 का प्रथम डोज का टीका लगाया जा चुका है, जो शेष हैं उन्हें भी 24 नवम्बर को टीकाकरण महाअभियान के दिन टीका लगाया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान हेतु जिले में कुल 515 स्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। जिसमें बालोद विकासखण्ड में 98 सत्र स्थल डौण्डी विकासखण्ड में 100 सत्र स्थल, डौण्डीलोहारा विकासखण्ड में 118 सत्र स्थल, गुण्डरदेही विकासखण्ड में 90 सत्र स्थल और गुरूर विकासखण्ड में 109 सत्र स्थल शामिल हैं। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि टीकाकरण महाअभियान के एक दिन पूर्व वैक्सीनेशन सेंटर तैयार कर लें। उन्हांेने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे द्वितीय डोज के टीकाकरण के लिए हितग्राहियों को तिथि की जानकारी दें। उन्होंने टीकाकरण महाअभियान की जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि टीकाकरण महाअभियान के सफल संचालन हेतु जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर समन्वय, कोविड-19 टीकाकरण हेतु हितग्राहियों का चिन्हांकन, टीकाकरण सत्र स्थल व्यवस्था, टीकाकरण के लिए वैक्सीन, लॉजिस्टिक रिपोर्टिंग, मानव संसाधन, सत्र स्थल पर हितग्राहियों को लाने की व्यवस्था आदि के लिए प्रभारी नोडल अधिकारी और सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने टीकाकरण सत्र स्थलों पर पेयजल, छाया आदि व्यवस्था के निर्देश दिए।