
By: रवि भूतड़ा
बालोद: प्रदेश नेतृत्त्व के आव्हान पर जिला भाजपा संगठन ने राज्य सरकार के ख़िलाफ़ पेट्रोल डीजल में वैट टैक्स कम न करने के विरोध में झलमला तिराहे चौक पर चक्काजाम किया।
झलमला से दुर्ग, राजनांदगांव औऱ धमतरी की ओर जाने जाने वाले मुख्य मार्ग पर बैठकर चक्काजाम किया। इस दौरान यातायात पूरी तरह बाधित रहा। सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं को छोड़ सभी वाहनों को रोका गया।

प्रदर्शन के दौरान भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही 1 सप्ताह के भीतर पेट्रोल-डीजल पर वैट टैक्स कम करने कहा नही तो आगे इससे भी बड़े आंदोलन की बात कही।

मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार कि माने तो कुछ दिनों पूर्व केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल के दामो में टैक्स कम करने से लोगो को कुछ राहत मिली है। लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बढ़ाये दामो को कम नही किये जाने से लोगो को पूरी तरह राहत नही मिल रही।

वही राज्य सरकार के द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों में वैट कम करने से पेट्रोल और डीजल में 10 से 20 रुपये की राहत आम लोगो को मिलेगी। जिसको लेकर भाजपा ने आज सांकेतिक चक्काजाम किया। वही भाजपा जिलाध्यक्ष श्री पवार ने बताया कि यदि छत्तीसगढ़ सरकार एक सप्ताह के भीतर वैट कम नही करती है तो इससे ज्यादा उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में पुलिस बल की तैनाती रही। वही उक्त प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक राजेन्द्र राय, प्रीतम साहू, वीरेंद्र साहू, प्रदेश मंत्री राकेश यादव, भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत जैन, यज्ञदत्त शर्मा सहित देवलाल ठाकुर कमलेश सोनी, जयेश ठाकुर, श्रीमती सुशीला साहू, खिलेश्वरी साहू, दुर्गानंद साहू, पुष्पेंद्र चन्द्राकर, तोमन साहू सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।