दोरनापाल : राष्ट्रीय प्रेस दिवस पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है. भारत एक लोकतंत्र देश है. भारत में प्रेस की स्वतंत्रता भारतीय संविधान के अनुच्छेद-19 में भारतीयों को दिए गए अभिव्यक्ति की आजादी के मूल अधिकार से सुनिश्चित होती है.
16 नवम्बर राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी के मार्गदर्शन में सबके चहेते युवाओं के दिलो में राज करने वाले कोंटा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष माड़वी देवा ने पत्रकारों को शाल व श्रीफ़ल भेंट कर सम्मान किया और सभी पत्रकारों को शुभकामनाएं दी.
पत्रकार सम्मान के दौरान वरिष्ट पत्रकार फतेह सिंह भदौरिया,अमन सिंह भदौरिया, अनवर हुसैन, राजा राठौर,आदर्श शुक्ला, रोशन चौहान,शिवा यादव,धर्मेद्र सिंह भदौरिया,संजय नायक,कृष्णा नायक,नीरज भदौरिया,नवीन कश्यप,सहित अन्य उपस्थित रहे।