दोरनापाल : सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी के मार्गदर्शन में 16 नवम्बर मंगलवार को उपस्वास्थ्य केंद्र दोरनापाल में मरीजो का हाल जानने पहुँचे जिले के युवा और मिलनसार व्यक्तित्व वाले कोंटा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष माड़वी देवा व साथ ही मरीजो में फलाहार एवं प्रोटीन खाद्य सामाग्री का वितरण किया। जिनके साथ सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी के सेकेट्री देवाशीष पांडेय भी मौजूद रहे।
वैसे तो दोरनापाल स्वास्थ्य केंद्र में अंदुरिनी क्षेत्र के बहुत सारे मरीजों का ईलाज चल रहा है लेकिन इन सब के बीच एक वृद्ध महिला जिनका स्वास्थ काफी खराब था जो चलने फिरने में काफी असहाय थी उस वृद्धा महिला पर कोंटा जनपद उपाध्यक्ष माड़वी देवा की नजर जैसे ही पड़ी देवा तत्काल उस बीमार महिला की सहायता करने पहुंचे और उन्हें अपने हाथों से सहारा देते हुए उस महिला के बेड तक लेकर पहुंचे और उस बीमार महिला से हाल जाना मरीज के बारे में जानकारी लेने के पश्चात अपने हाथो से फल,जूस,ब्रेड और बिस्कुट दिया जिसके बाद बाकी महिला ने आभार व्यक्त किया।
जिसके बाद अस्पताल में उपस्थित अस्पताल स्टाफ के लोग और इलाज करा रहे बाकी मरीजों ने माड़वी देवा की निस्वार्थ सेवाभाव की काफी तारीफ की.
साथ ही ड्यूटी कर रहे डॉक्टर सुभाष से मरीजों की स्थिति की जानकारी ली और सभी मरीजों के अच्छे ईलाज करने और ध्यान रखने को कहा।