
By: रवि भूतड़ा
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे ने सोमवार को संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित जनचौपाल कार्यक्रम में पहुॅचे जिले के आमजनों की समस्याओं तथा शिकायतों को एक-एक कर गंभीरतापूर्वक सुनी और नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।

जनचौपाल कार्यक्रम में अर्जुन्दा के शिवराम ने अवैध अतिक्रमण हटाने, ग्राम फुलझर के दीनदयाल ने आबादी भूमि प्रदान करने, छ.ग. दिव्यांग मंच बालोद के अध्यक्ष ने शासकीय ब्लाइण्ड महाविद्यालय खुलवाने, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था दल्लीराजहरा के प्रशिक्षणार्थियों ने शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था दल्लीराजहरा से स्थानांतरण प्रमाण पत्र दिलाने एवं मुख्य परीक्षा में सम्मिलित करने, ग्राम अछोली के कुम्भकरण ने दिव्यांग पेंशन दिलाने, ग्राम पंचायत देवगहन के सरपंच ने मत्स्य पालन हेतु बायोफ्लॉक मशीन इकाई प्रदान करने, ग्राम गोटुलमुंडा के बिसौहा राम ने क्षतिपूर्ति राशि दिलाने, ग्राम केशोपुर के आनंद राम ने क्षतिपूर्ति राशि दिलाने, ग्राम परसोदा की ज्योति ने सहायता राशि दिलाने, ग्राम चिचबोड़ की गायत्री बाई ने विद्युत कनेक्शन दिलाने, ग्राम पंचायत सलौनी के सरपंच ने पटवारी नियुक्त करने, ग्राम पंचायत सलौनी के सरपंच और ग्रामीणों ने सेमहरिया नाला में डामरीकरण सड़क सह पुलिया निर्माण स्वीकृत करने, ग्राम छेड़िया के महेन्द्र कुमार ने किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने और ग्राम कोचेरा के चैतराम ने बैटरी चलित ट्रायसायकल दिलाने संबंधी आवेदन कलेक्टर को सौंपे। इसी प्रकार अन्य आवेदकों ने भी अपनी समस्याओं एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन कलेक्टर श्री महोबे को सौंपे। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, एडीएम विनायक शर्मा, एसडीएम बालोद आरएस ठाकुर, एसडीएम गुण्डरदेही भूपेन्द्र अग्रवाल, एसडीएम डौण्डीलोहारा श्रीमती प्रेमलता चंदेल, एसडीएम गुरूर श्रीमती रश्मि वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।