

बेरला : प्रधामनमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल के समय जहाँ घर से निकलना भी मुश्किल था एक समाज ऐसा था कि स्थिति बिगड़ चुकी थी उस समय मे ये प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलो चावल/गेंहू मुफ्त उपलब्ध कराया पहले मई और जून माह किया फिर इसे दीवाली माह तक बढ़ा दिया गया यह योजना कोरोना काल प्रथम व द्वितीय दोनों में गरीब व्यक्ति के लिए वरदान साबित हुआ इसी कड़ी में बेरला ब्लॉक के ग्राम पंचायत परपोड़ा में अन्न योजना के लिए ग्रामीण भाजपा कार्यकर्ता ने थैला वितरण किया। इसके लिए सभी जनता जनार्दन प्रधामंत्री मोदी का आभार वयक्त किया और जनता कहती है कि मोदी जी सदा हमारे साथ है चाहे रोजगार गारंटी हो या आवास योजना हो या शौचालय योजना हर एक चीजो हम गरीब के साथ खड़े है।

दूसरी ओर राज्य सरकार केंद्र से आये चावल को भी नही दे रही है जब भाजपा कार्यकर्ता वितरण हो रहा वहां पहुँचे तो हितग्राहियों से पूछा गया तो उसे मिलना चाइए वो मिल ही नही रहा इस चीज को लेके भाजपा ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया था कि गरीब का पेट मे डाका न डालो केंद्र की चावल बराबर दो करके परन्तु वो हाल अंतिम माह तक वही रहा आपको बता दे कि जांच के दौरान जब एक व्यक्ति के प्राथमिकता कार्ड को लेकर भाजपा कार्यकर्ता ने सेल्स में से पूछा इस कार्ड में 4 सदस्य है राज्य सरकार का 35 और केंद्र के प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलो तो चार सदस्य है तो 20 किलो कुल 55 किलो परन्तु इस व्यक्ति को मिल रहा मात्र 40 यही नही जब अंत्योदय कार्ड में भी यही हाल मिला प्राथमिकता कार्ड में तो यदि 3 सदस्य है तो उसको केंद्र के भेजे चावल मिलेगा ही नही बोलते है ये राज्य सरकार हमे चावल ही नही भेजे है बोलते है सेल्स मेन ये हाल है। भाजपा ने कहा कार्यकर्ता इस मुद्दे को लेकर हम विधानसभा घेराव तक जाएंगे गरीब के के पेट मे डाका डाल रही ये सरकार को सबक सिखाएंगे।

इस अवसर पर -सांसद प्रतिनिधि सुनील राजपूत,मीडिया प्रभारी नीरज राजपूत,किसान नेता राजेश राजपूत ,अरविंद राजपूत ,बलदाऊ वर्मा,कृष्णा शर्मा,युवा नेता कमलेश्वर साहू,अनुसूचित जाति मोर्चा मीडिया प्रभारी दुर्गा राम शिवारे अन्य कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।
