

By: रवि भूतड़ा
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित जनचौपाल कार्यक्रम में पहुॅचे जिले के आमजनों की समस्याओं तथा शिकायतों को एक-एक कर गंभीरतापूर्वक सुनी और नियमानुसार त्वरित निराकरण का भरोसा उन्हें दिलाया। जनचौपाल कार्यक्रम में गुण्डरदेही के दिव्यांग शत्रुहन लाल ने बैटरी चलित ट्रायसायकल दिलाने की मांग किए जाने पर कलेक्टर ने उसे तत्काल बैटरी चलित ट्रायसायकल उपलब्ध कराने के निर्देश समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को दिए। ग्राम पंचायत बासीन के सरपंच ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि निर्माण एजेंसी द्वारा आयुष्मान कार्ड वितरण में प्रति कार्ड दस रूपए लेकर वितरण किया जा रहा है, राशि नहीं देने पर कार्ड नहीं दिया जा रहा है। कलेक्टर ने उक्त शिकायत को गंभीरतापूर्वक लिया और तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। जनचौपाल कार्यक्रम में ग्राम खलारी के टहल सिंह ने मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम मड़ियापार के एमन कुमार ने आबादी भूमि दिलाने, ग्राम तवेरा के विप्रदास ने काबिज भूमि का पट्टा प्रदान करने, ग्राम दियाबाती के मनीराम ने भू-अभिलेख में त्रुटि सुधार कराने, ग्राम खरथुली के आनंदराम ने काबिज जमीन का पट्टा दिलाने, ग्राम फरदडीह की राधाबाई ने अवैध निर्माण रोकने, ग्राम पंचायत बासीन के सरपंच एवं ग्रामीणों ने रबी फसल के लिए बीज उपलब्ध कराने, ग्राम बेलमांड के रमेश कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) का शेष राशि दिलाने, ग्राम ओरमा के रोहित कुमार ने आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम पंचायत देवरी के सरपंच ने घास भूमि को आबादी भूमि में परिवर्तित किए जाने संबंधी आवेदन कलेक्टर को सौंपे। इसी प्रकार अन्य आवेदकों ने भी अपनी समस्याओं एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन कलेक्टर श्री महोबे को सौंपे।

जनचौपाल कार्यक्रम में पहुॅचे ग्राम खैरतराई के नीलकंठ साहू ने कलेक्टर को बताया कि शासन के सहयोग से उसका चार वर्षीय पुत्र वेदांत साहू का रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज हुआ है। उसका पुत्र अभी स्वस्थ है। उन्होंने शासन प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, एडीएम विनायक शर्मा, एसडीएम गुण्डरदेही भूपेन्द्र अग्रवाल, एसडीएम डौण्डीलोहारा श्रीमती प्रेमलता चंदेल, एसडीएम गुरूर श्रीमती रश्मि वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।