
By: रवि भूतड़ा
बालोद: नोटबंदी को विश्वासघात दिवस के रूप में मानकर यूथ कांग्रेस ने बालोद बस स्टैंड में नुक्कड़ नाटक कर मोदी सरकार का विरोध किया. इस दौरान सभी लोगों ने आम आदमी की तख़्ती लगाकर नोटबंदी को केंद्र सरकार की सबसे बड़ी विफलता बताई। यूथ कांग्रेसियों ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बताया कि नोट बंदी के कारण आम आदमी पूरी तरह से बर्बाद हो गया हैं। कई लोगों के पैसे डूब गए और कई लोग मरने पर मजबूर हो गए। नोटबंदी ने देश की नींव हिलाकर रख दी। ऐसे में इसे विश्वासघात दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। 8 नवंबर 2016 में जो निर्णय लिया गया वह बेहद गलत था। जिससे आम आदमी स्थिति खराब हुई। यह नोटबंदी सिर्फ उद्योगपति अंबानी और अडानीयों के लिए था। जिनके काले धन को सफेद किया गया। जिसका विरोध यूथ कांग्रेस करती है।
