

By: रवि भूतड़ा
बालोद: प्रदेश के गृह, जेल, लोक निर्माण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू गुरूर विकासखण्ड के ग्राम खुंदनी में आयोजित मातर महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए और गौठान में राधा कृष्ण की पूजा अर्चना की साथ ही 22 लाख रुपये के विकास कार्यो का लोकार्पण भी किया। उन्होंने ग्रामीणों को मातर महोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाए दी। ग्रामीणों ने मंत्री श्री साहू का फूलमाला से आत्मीय स्वागत किया। मंत्री श्री साहू ने ग्राम खुंदनी में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। जिसमें हायर सेकेण्डरी स्कूल में दस लाख रूपए की लागत के सायकल स्टैण्ड निर्माण, बाजार चौक में तीन लाख रूपए की लागत के हाईमास्क लाईट स्थापना कार्य, तीन लाख पचास हजार रूपए की लागत के सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य और छह लाख दस हजार रूपए की लागत के सेग्रीगेशन एसएचजी शेड निर्माण कार्य शामिल है।

कई गौठान स्वावलंबी बन गए हैं और आमदनी भी प्राप्त कर रहे हैं- ताम्रध्वज
मंत्री श्री साहू ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में गॉव के विकास और किसानों के हित में लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गौठानों को लघु उद्योग केन्द्र के रूप में विकसित किए जाने का कार्य किया जा रहा है। स्वसहायता समूहों द्वारा गौठान परिसर में मुर्गीपालन, मछलीपालन, मशरूम उत्पादन, सब्जी उत्पादन आदि कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कई गौठान स्वावलंबी बन गए हैं और आमदनी भी प्राप्त कर रहे हैं। गोधन न्याय योजना के तहत खरीदे गए गोबर से वर्मी कम्पोस्ट निर्माण तथा विक्रय किया जा रहा है। शहरों की सुविधा गाँव मे उपलब्ध हो यही सोच कांग्रेस सरकार की है ताकि लोग गांव से शहर नही जाए। बिजली पानी सड़क रोजगार सब गाँव मे मिले। गौठान को लघु केंद्र के रूप में विकसित कर रहे है। मंत्री श्री साहू ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर ग्रामीणों को उसका लाभ लेने प्रेरित किया। मंच से संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि क्षेत्र को एक मेहनती विधायक मिली हैं जो हर काम को प्राथमिकता में करती है। संजारी-बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा ने भी कार्यक्रम को संबोधित कर ग्रामीणों को मातर महोत्सव की शुभकामनाए दी। इस अवसर पर जनपद पंचायत गुरूर के अध्यक्ष प्रभात ध्रुवे, उपाध्यक्ष तोषण साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती चन्द्रप्रभा सुधाकर, श्रीमती ललिता पीमन साहू सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीआर पोर्ते, एसडीएम श्रीमती रश्मि वर्मा, विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

उस गांव से मेरा बचपन का नाता-
सूबे के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने मंचीय भाषण के दौरान बताया कि जिस गांव में आज वे अतिथि बनकर पहुंचे है। उस गांव से उनका बचपन का नाता है। मंत्री ने बताया अपने बचपन में बासीन से पैदल धनेली पढ़ने जाते थे। जिस गुरुजी ने पढ़ाया आज उनके कहने पर खुंदनी आया और इसे अपना गांव बताते हुए कहा खुंदनी रास्ते मे रात रुकता था। पहले जब सड़क मार्ग नही था तो पैदल ही धमतरी जाते थे।
