
By: रवि भूतड़ा
बालोद: आज धनतेरस पर धान के बोनस से बाजारों में धन बरसेगा। राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत धान की तीसरी किश्त मिलने से किसानों के चेहरे खिल उठे है। सुबह से ही बैंकों में लंबी कतारे लगी हुई हैं। लोग अपनी बारी और पैसे निकालने का इंतज़ार कर रहे हैं।
वही किसानों को असुविधा न हो इसीलिए जिला सहकारी बैंक के द्वारा राशि भुगतान के लिए 2 घँटे का अतिरिक्त समय भी बढ़ाया गया है। एटीएम में भी पर्याप्त राशि डाली गई हैं। वही कुछ किसान तीसरी किश्त की राशि देरी से डलने से नाखुश भी नज़र आ रहे है और भीड़ की वजह से भीपरेशान भी हो रहे है। तो वही कई किसान दीवाली के ठीक पहले तीसरी किश्त की राशि मिलने पर भूपेश सरकार को धन्यवाद दिया है। उनका मानना है कि ठीक दीवाली के पहले राशि मिलने से उनकी दीवाली अच्छे से मनेगी।

संजारी बालोद की विधायक संगीता सिन्हा ने दीवाली के पहले तीसरी किश्त की राशि मिलने से किसानों में हर्ष व्यापत होना बताते हुए सीएम भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया हैं। आपको बता दे कि जिले के 1 लाख 27 हजार 276 किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 84 करोड़ 98 लाख 75 हजार रुपये तीसरी किश्त के रूप में सीधे उनके बैंक खाते में अंतरित की गई हैं।