By: सुनील यादव, गरियाबंद
गरियाबंद : दीपावली के अवसर पर चेंबर आफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रकाश चंद रोहरा ने आज सियान सेवा सदन में वृद्धजनों को साड़ी,धोती कुर्ता और मिठाई वितरण कर उन्हें दीपावली की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्री रोहरा ने वृद्धजनों से आत्मीय चर्चा कर उनका कुशलक्षेम भी जाना और अपने हाथों से उन्हें मिठाई भी खिलाई।

मौक़े पर चेंबर अध्यक्ष प्रकाश रोहरा ने कहा कि देश के सबसे बड़े त्यौहार दीपावली के अवसर पर वृद्धजनों के साथ खुशियां बांटना और उनका आशीर्वाद मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

आप सभी को चेंबर की ओर से हार्दिक शुभकामनायें। इस दौरान उनके साथ प्रतीक सिंह और शोएब मेमन भी मौजूद थे। इसके साथ ही चेंबर के ललित पारख, विनय दासवानी,रोशन देवांगन,हितेश ठक्कर,
सुरेश गुप्ता,निखिल साहू,राकेश रोहरा सहित अन्य सदस्यों ने भी वृद्धजनों को दीपावली की शुभकामनायें दी ।