By: नवीन श्रीवास्तव
जगदलपुर: नगरनार स्टील प्लांट प्रभावित क्षेत्र के ट्रेक्टर मालिकों की बैठक नगरनार ग्राम पंचायत भवन में संपन्न हुई जिसमे नगरनार के आस पास के प्रभावित गावों के किसान एवं सरपंच एवं ट्रेक्टर मजदूर शामिल हुए जिसमे डीजल के बढ़ते हुए दामों के कारण मूल्य वृद्धि., टिप्परों से हो रही परिवहन पर रोक ,एवं स्टील प्लांट द्वारा प्रतिमाह होने वाली समन्वय समिति की बैठक जो कई वर्षों से नहीं हो रही है उसे पुनः सुरु करने के लिए जिलाधीश महोदय एवं अधिशाषी निदेशक नगरनार से मिलकर निवेदन करना ताकि प्रभावित ग्रामों की समस्या का निराकरण पूर्व की तरह हो सके एवं नगरनार स्टील प्लांट एवं प्रशाशन एवं ग्राम पंचायतों की बिच में पूर्व की तरह समन्वय स्थापित हो सके।
इस बैठक में दो सो ट्रेक्टर मालिक एवं उनके मजदुर एवं प्रमुख रूप से नगरनार सरपंच लेखन बघेल कस्तूरी पूर्व सरपंच बनमाली नाग रमेश मिश्रा रवि दास गणेश सेठिया नीलाम्बर सेठिया लखचमन सेठिया राधेश्याम पेन्द्रे जलंधर नाग घनश्याम महापात्र एवं बड़ी शंख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।