By: रवि भूतड़ा
बालोद: संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक कुंवर सिंह निषाद उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में आयोजित प्रतिज्ञा रैली में शामिल हुए। रैली समाप्ति के पश्चात उन्होंने प्रियंका गांधी से मुलाक़ात की और चर्चा की। जिसके बाद निजी विमान से प्रियंका गांधी और भूपेश बघेल के साथ दिल्ली रवाना हुए हैं। जहां से श्री निषाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ रायपुर के लिए रवाना होंगे। आपको बता दे कि कुंवर सिंह निषाद उत्तरप्रदेश मछुवा कांग्रेस के प्रभारी हैं। कुछ दिनों पहले ही वे उत्तरप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा एवं मछुवा कांग्रेस द्वारा आयोजित बैठक में शामिल हुए थे। जहां उन्होंने भाजपा के खिलाफ हुंकार भरी थी।