नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच करो या मरो वाला मुकाबला रविवार को यानि 31 अक्टूबर को खेला जाएगा. हर तरफ भारतीय प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा हो रही है. वहीं, एक रिपोर्ट के अनुसार न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं होगा. यही नहीं शार्दुल ठाकुर को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करने की बात सामने आ रही है. बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम की हार के बाद हर तरफ भारतीय प्लेइंग इलेवन पर कई सवाल खड़े हुए. क्रिकेट पंडितों ने माना कि अब भारत को अगले मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में जरूरी बदलाव करने चाहिए.
लेकिन जो रिपोर्ट में खबर आ रही है कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं करेगा. पहले य़ह बात सामने आ रही थी कि हो सकता है कि हार्दिक की जगह शार्दुल को अहम मैच में मौका मिले. लेकिन जहां तक हार्दिक की गेंदबाजी का सवाल है, मुंबई का यह खिलाड़ी विकेट लेने वाला गेंदबाज है, लेकिन इसमें 9 रन प्रति ओवर की इकॉनमी रेट के साथ बहुत सारे रन लीक करने की प्रवृत्ति है, पंड्या ने गेंदबाजी शुरू कर दी है लेकिन ये देखना होगा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी करेंगे या नहीं.
शार्दुल अभी भी खेल सकते थे, लेकिन अगर सूत्रों की माने तो अनुभवी भुवनेश्वर कुमार को ब्लैक कैप्स के खिलाफ बनाए रखा जाएगा, क्योंकि उनकी विविधताओं को अगर सही तरीके से अंजाम दिया जाए, तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सफल हो सकते हैं. वरुण चक्रवर्ती, अगर पूरी तरह से फिट हैं, तो कीवी के खिलाफ वो कहर बरपा सकते हैं. खासकर बाएं हाथ के खिलाड़ियों के लिए कयामत कर सकते हैं, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि कप्तान विराट कोहली किस तरह के समीकरण के साथ मैदान पर उतरेंगे.