By: रवि भूतड़ा
बालोद: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के तत्वाधान एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अखिल भारतीय जागरूकता एवं आउटरीच अभियान के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन द्वारा रविवार को संयुक्त जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में मेगा लीगल सर्विस कैम्प का आयोजन हुआ।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के.विनोद कुजूर ने दीप प्रज्वलित कर ‘‘सामुदायिक सशक्तिकरण‘‘ थीम पर आयोजित मेगा लीगल सर्विस कैम्प का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज के जरूरतमंद लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने मेगा लीगल सर्विस कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.रेणुका श्रीवास्तव और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती सुमन सिंह ने भी मेगा लीगल सर्विस कैम्प को संबोधित किया।

पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, एडीजे मनोज कुमार सिंह ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीआर पोर्ते, एसडीएम बालोद आरएस ठाकुर, एसडीएम गुरूर श्रीमती रश्मि वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुब्रत प्रधान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी इस अवसर पर मौजूद थे।

मेगा लीगल सर्विस कैम्प में जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पुलिस अधीक्षक और जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा कृषि विभाग की योजना के अंतर्गत सात हितग्राहियों को कृषि यंत्र स्प्रेयर, महिला एवं बाल विकास विभाग की योजना के अंतर्गत पॉच हितग्राहियों को सुपोषण किट, श्रम विभाग की योजना के अंतर्गत एक हितग्राही को मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना का चेक, पॉच हितग्राहियों को भगिनी प्रसूति सहायता योजना का चेक और कोविड-19 के तहत् नौ हितग्राहियों को अनुग्रह राशि का स्वीकृति आदेश प्रदान कर लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर डिप्टी कलेक्टर अमित श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।