By: रवि भूतड़ा
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे ने ग्राम सिवनी में बालोद-झलमला मुख्य मार्ग पर ‘‘बालोद बाजार‘‘ हेतु तैयार किए जा रहे रिटेल शॉप (खुदरा दुकान) का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने रिटेल शॉप में काउंटर, सामग्रियों के रखने हेतु रैक, साज-सज्जा व अन्य आवश्यक सुविधाओं का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए।

कलेक्टर ने रिटेल शॉप में विक्रय हेतु लाए गए जिले के स्वसहायता समूहों द्वारा निर्मित विभिन्न प्रकार के उत्पादों व डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सिंघोला के पारा सुकड़ीगुहान के कमार जनजाति के द्वारा निर्मित बांस के सजावटी सामग्री, लैम्प, कुर्सी, फर्नीचर आदि सामग्रियों का अवलोकन किया। उन्होंने ‘‘बालोद बाजार‘‘ रिटेल शॉप में उपस्थित स्वसहायता समूह की सदस्यों से भी चर्चा की। इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सहायक परियोजना अधिकारी नितेश साहू आदि मौजूद थे।
