By: सुनील यादव, गरियाबंद
गरियाबंद: बीते कल प्रोजेरिया जैसे लाइलाज बीमारी से पीड़ित ग्राम मेढ़की डबरी निवासी 16 वर्षीय बालक शैलेन्द्र ध्रुव जो इस गंभीर बीमारी के चलते छोटी उम्र मे बूढ़ा हो चला था जिसने अपनी इच्छा जाहिर की थी की मुझे एक दिन के लिए कलेक्टर बनाया जाये खबर Ghumtidunia में प्रकाशन के बाद प्रशासन ने उसकी इच्छा क़ा मान रखते हुए कल 22 अक्टूबर को गरियाबंद कलेक्टर की कुर्सी पर बैठेंगे जिसकी तैयारी प्रशासन ने कर ली है.

बालक को कल सुबह 11बजे छुरा जनपद सी ई ओ सुश्री रुचि शर्मा गरियाबंद संयुक्त जिला कलेक्ट्रेट लेकर पहुंचेंगी उसके बाद उसे उसकी इच्छा के मुताबिक एक दिन क़ा कलेक्टर बनाया जाएगा।
गरियाबंद जिले मे य़े अपने तरह क़ा पहला मामला होगा जब बालक को उसकी इच्छा से एक दिन का कलेक्टर बनाया जा रहा.