By: रवि भूतड़ा
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम चौरेल के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बाल संरक्षण एवं घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के बचाव के संबंध में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी हरिकीर्तन राठौर ने बताया कि जागरूकता शिविर में एकीकृत बाल संरक्षण योजना की अधोसंरचना, लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम 2012 एवं किशोर न्याय अधिनियम 2015, बच्चों के सुरक्षा संरक्षण का अधिकार, कन्या भु्रण हत्या, बाल विवाह, बाल श्रमिक, बाल भिक्षावृति, बालयौन शोषण, मानव व्यापार, दत्तक ग्रहण, घरेलू हिंसा, नवा बिहान, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न, सखी वन स्टॉप सेंटर व महिला हेल्पलाईन 181, चाईल्ड लाईन 1098, कुपोषण, बाल अधिकार व गुड टच बैड टच आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर संरक्षण अधिकारी नारेन्द्र कुमार साहू, संरक्षण अधिकारी केस वर्कर श्रीमती बिंदेश्वरी साहू आदि सहित विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक व छात्र-छात्राए मौजूद थे।