By: सुनील यादव, गरियाबंद
गरियाबंद: गरियाबंद जिला मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर दूर ग्राम कोचेना मे एक बुजुर्ग महिला का फिर तेंदुआ ने शिकार किया है । ग्रामीणों के बताए अनुसार बुजुर्ग महिला थनवारीन बाई कमार जिसकी उम्र तकरीबन 60 साल थी । जो बुधवार देर शाम को अपने घर के पीछे शौच के लिए गई थी । उसी दौरान तेंदुआ अचानक आ गया और वृद्ध महिला को उठा ले गया । जिसे गाँव और परिजनों के लोगों ने भी देखा तब गाँव मे हल्ला किये जिसके पश्चात घटना की जानकारी वन विभाग को को दी गई तब वनविभाग और ग्रामीणों के द्वारा जंगल में वृद्ध महिला की खोजबीन किया गया। खोजबीन के दौरान रात्रि लगभग 8 बजे महिला का शरीर और सिर अलग अलग हिस्सों में पाया गया ।

आपको बता दें कि इससे पहले भी तेंदुए ने एक वर्ष पहले एक बच्चे को और दो महीने पहले ही एक बच्चे का शिकार कर उन्हें मार खाया है जिसके बाद बच्चों के शरीर के कुछ अंश मिले थे। इसके चलते गाँव मे दहशत का माहौल बना हुआ है लोग तेंदुए के दहशत से घर से बाहर निकला बंद कर दिए हैं ।