BY: ALI AHMAD
रायपुर: छत्तीसगढ़ में शनिवार को 249 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं और 116 डिस्चार्ज हुए हैं। कुल एक्टिव केस 2365 के बीच आज 3 मरीजों की मौत हो गई है जो कि कोरोना के साथ अन्य बीमारियों से ग्रसित थे। जिससे प्रदेश में मृतकों की संख्या अब 39 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक जिला रायपुर में 123, दुर्ग में 47, जांजगीर चांपा में 12, कांकेर में 13, बस्तर 11, कोंडागांव 6, रायगढ़ बलौदाबाजार व राजनांदगांव व जशपुर से 4-4,कबीरधाम 2, कोरबा व नारायपुर से 1-1 मरीज मिले हैं। शहर में 3 डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।
कृष्णा नगर रायपुर की कोरोना पीडि़त 10 साल की एक बच्ची ने दम तोड़ दिया, उसे हेपेटाइटिस होने पर यहां एम्स में भर्ती कराया गया था। लीवर फेल होने पर उसे नहीं बचाया जा सका। इसके अलावा अंबेडकर अस्पताल में रामकुंड की 58 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। यह महिला भी कोरोना से पीडि़त थी। इसके पहले उसे डायबिटिज व अन्य बीमारियों के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहीं ईदगाहभाठा में एक 52 वर्षीय वकील पिछले 10 दिन से बीमार था और उनका भी इलाज एम्स में चल रहा था। उन्हें सांस लेने के अलावा हार्ट संबंधी दिक्कतें भी बनी हुई थी,आज सुबह उनकी भी मौत हो गई।