एजेंसी
नई दिल्ली: रसोई गैस सिलेंडर की त्यौहार के सीजन में कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. इससे आम आदमी की जेब पर खासा असर पड़ा है. लेकिन, इसी बीच आपके लिए एक अच्छी खबर है. अब आपको एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग पर निश्चित कैशबैक मिल रहा है. फिलहाल 14.2 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 899.50 रुपये है.
आपको एक ऐसे शानदार ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके तहत एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग पर आपको निश्चित कैशबैक मिलेगा. डिजिटल पेमेंट की सुविधा प्रदान करने वाले पॉकेट्स ऐप के जरिए ग्राहक गैस सिलेंडर की बुकिंग करने पर 10 फीसदी (अधिकतम 50 रुपये) कैशबैक पा सकते हैं. आपको बता दें कि यह ऐप आईसीआईसीआई बैंक द्वारा संचालित है.
जानें ऑफर?
इस खास ऑफर में, पॉकेट्स ऐप के जरिए अगर आप 200 रुपये या इससे ज्यादा का गैस बुकिंग समेत किसी भी तरह का बिल पेमेंट करते हैं, तो आपको 10 फीसदी तक का कैशबैक मिलेगा. और खास बात कि ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को कोई प्रोमोकोड लगाने की जरूरत नहीं है. हालांकि इस ऑफर के जरिए अधिकतम 50 रुपये का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं. यह ऑफर पॉकेट्स ऐप के जरिए महीने के 3 बिल पेमेंट्स पर ही मान्य होगा.
बुकिंग ऐसे करें:
- ‘Pockets’ वॉलेट ऐप को ओपन करें.
- अब इसमें ‘Recharge and Pay Bills’ सेक्शन में ‘Pay Bills’ पर क्लिक करें.
- अब ‘Choose Billers’ में ‘More’ का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
- इसमें आपके सामने LPG का ऑप्शन आएगा.
- इसमें सर्विस प्रोवाइडर का चुनाव करना होगा. इसके बाद आपको मोबाइल नंबर डालें.
- अब आपका बुकिंग अमाउंट सिस्टम के द्वारा बताया जाएगा.
- इसके बाद आपको बुकिंग अमाउंट का पेमेंट करें.
- ट्रांजैक्शन के तुरंत बाद 10 फीसदी के हिसाब से अधिकतम 50 रुपये का कैशबैक वाला रिवार्डस मिलेगा. इसे खोलते ही कैशबैक अमाउंट आपके पॉकेट्स वॉलेट में क्रेडिट कर दी जाती है. इस कैशबैक को बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं.