एजेंसी
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के फाइनल मुकाबले के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच यह मुकाबला खेला जाना है। आज दुबई में शाम साढे सात बजे इस मुकाबाले की शुरुआत होगी। टी20 मुकाबलों के लिहाज से दुबई की पिच बल्लेबाजी के लिए मुश्किल माना जाती है। आज के इस मुकाबले में जिस टीम ने भी टास जीता वह पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद करेगी।
चेन्नई और कोलकाता की टीमों के बीच अब से कुछ देर बार आइपीएल ट्राफी को अपने नाम करने के लिए फाइनल की जंग होगी। चेन्नई ने दिल्ली को पहले क्वालीफायर में हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं कोलकाता ने पहले एलिमिनेटर में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया और फिर दिल्ली को दूसरे क्वालीफायर में मात देकर फाइनल में स्थान बनाया।