By: मुज़्ज़म्मिल खान
छुरिया: महानवमी के पावन अवसर पर खुज्जी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत छुरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत तेलिनबाँधा में माँ गायत्री मानस नव दुर्गा उत्सव समिति बाजार चौक तेलीनबाँधा द्वारा आयोजित जस झांकी के उद्घाटन समारोह में मुख्यअतिथि रामछत्री चंद्रवंशी (जिला पंचायत सदस्य) विशेष अतिथि श्रीमती राजकुमारी मनोज सिन्हा अध्यक्ष नगर पंचायत छुरिया, अध्यक्षता श्रीमती राजकुमारी राजू कंवर सरपंच ग्राम पंचायत तेलीनबांधा, श्रीमती दुर्गेश्वरी धर्मवीर कंवर जनपद सदस्य, वरिष्ठ अतिथि रेवाराम लाडेकर सरपंच भर्रिटोला, श्रीमती धनेस्वरी कमलेश यादव सरपंच पेंड्रीडीह श्रीमती लीला बाई भुवन कोठारी सरपंच घोरतलाव विजय साहु उपसरपंच एवं ब्लाक महामंत्री, विजेंद्र दास, प्रभु राम शत्रूहन यादव, ईश्वर लाडे, राजू मंडावी, संजय गोस्वामी, सालिक उइके, एवं ग्राम पंचायत के समस्त पंच शामिल हुए उद्घाटन समारोह मे उपास्थित जनमानस को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी सिन्हा ने सबसे पहले महानवमी और जस झाकी कार्यक्रम की बधाई दी और कहा के ग्राम तेलीनबाँधा मे माँ गायत्री मानस नव दुर्गा उत्सव समिति बाजार चौक को मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करते हुए बीस वर्ष हो गए है ये बहुत ही खुशी की बात है और इस तरह के भक्तिमय कार्यक्रम हमेसा होते ही रहना चाहिए.

नगर पंचयात अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी सिन्हा ने जगत जननी माँ दुर्गा को कोटि कोटि प्रणाम करते हुए ग्रामवासीयो एवं क्षेत्रवासीयो के समृद्धि की कामना की एवं भक्तिमय जस झांकी प्रतियोगिता के आयोजन हेतु साधुवाद दिया..
ग्रामवासियों द्वारा जिला पंचायत सदस्य रामछत्री एवं नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी सिन्हा एवं समस्त अतिथियों का बाजा, की प्रस्तुति के भव्य स्वागत किए। सर्वप्रथम माँ गायत्री मानस नव दुर्गा उत्सव समिति बाजार चौक मे स्थापित दुर्गा पंडाल मे पहुंच पूजा अर्चना किए विराजे मां दुर्गा के दर्शन कर आशिर्वाद लिए. माँ गायत्री मानस नव दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष कृष्णा चंद्रवंशी, उपाध्य्क्ष अर्जुन चौहान क् सचिव ईश्वर चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष प्रीतम निषाद, संचालक हरिराम निषाद एवं समिति के समस्त सदस्यों एवं समस्त ग्रामवासीयों के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया……..