By: सुनील यादव
- कांग्रेस अध्यक्ष भावसिंह साहू ने भाजपा पर लगाया षडयंत्र का आरोप, तो वहीं भाजपा ने कहा संगठन संभालने मे कांग्रेस नाकाम ।
गरियाबंद: राजिम विधानसभा के ग्राम कोपरा में 200 कांग्रेसियों के इस्तीफा देने का मामला जिला कांग्रेस अध्यक्ष भावसिंह साहू के बयान के बाद अब राजनीतिक गरमाहट ने तुल पकड़ने लगा है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा पर षडयंत्र का आरोप लगाने के बाद भाजपा ने भी तुरंत पलटवार किया है।
भाजपा जिला महामंत्री अनिल चंद्राकर ने कांग्रेस अध्यक्ष के बयान को हास्यापद बताते हुए कहा कि संगठन को संभालने में नाकाम जिला अध्यक्ष अपने और विधायक की निष्क्रियता छुपाने घड़ियाली आसु बहा रहे और भाजपा पर मनगढ़त व अनर्गल आरोप लगा रहे हैं उन्होंने कहा कि कांग्रेसियो के इस्तीफे से वे सदमे में चले गए हैं इसलिए कुछ भी बयान दे रहे हैं।
ज्ञात हो कि हाल ही मे ग्राम कोपरा से कांग्रेस के जिला महामंत्री सहित 200 कांग्रेसियो ने विधायक अमितेष शुक्ल पर सरपंच के विरूध्द कार्यवाही में सहयोग ना देने एवं सरपंच का साथ देने का आरोप लगाते हुए.
पीसीसी मोहन मरकाम,गरियाबंद जिला प्रभारी मंत्री, विधायक अमितेश शुक्ल एवं अन्य के नाम इस्तीफा पत्र लिखकर दे दिया था। हालांकि जिलाध्यक्ष ने इस बात से इंकार करते हुए इस्तीफा मंजूर नहीं किए जाने कि बात कही थी लेकिन इसके बाद से कांग्रेस के भीतर कोहराम मच गया । इधर जिला कांग्रेस अध्यक्ष भावसिंह ने मामले को लेकर भाजपा और आरएसएस पर षडयंत्र का आरोप लगाया है, जिसके बाद से जिले में राजनीति गर्मा गई है।
मामले को लेकर जिला महामंत्री अनिल चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष भाजपा और आरएसएस के खिलाफ आरोप लगाने के बजाय अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान करें, सत्ता में होने के बाद भी कार्यकर्ताओं की मांग पूरी नहीं कर पा रहे हैं, इससे राजिम विधानसभा में सरकार और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि की अक्षमता उजागर हो चुकी है। उन्होने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता और ग्रामीण सरपंच के खिलाफ कार्यवाही चाहते हैं,लेकिन उचित कार्यवाही नही हुई। हतासा और निराशा के कारण सरकार और जनप्रतिनिधि होने के बावजूद उन्हे कांग्रेस छोड़ना पड़ रहा है ।