By: रवि भूतड़ा
बालोद- कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के मद्देनज़र कड़े निर्देशों के साथ दशहरा पर्व में रावण के पुतला दहन कार्यक्रम का आदेश कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जारी किया है। श्री महोबे द्वारा जारी आदेश अनुसार पुतला दहन कार्यक्रम स्थल की क्षमता से 50 प्रतिशत से अधिक व्यक्ति नही शामिल हो सकेंगे। वही आयोजनकर्ता को पुतला दहन में आने वाले हर प्रत्येक व्यक्ति का नाम, पता एवं फोन नम्बर दर्ज करना अनिवार्य होगा।
थर्मल स्क्रीनिंग, ऑक्सीमीटर और क्यू मैनेटमेंट की भी व्यवस्था आयोजनकर्ता को करनी होगी। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी एवं भण्डारे पर पूर्ण प्रतिबंध किया गया है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में पुतला दहन की अनुमति नही होगी। हालांकि जिले में सिर्फ 2 ही एक्टिव केस है और कंटेनमेंट जोन जैसे हालात वर्तमान स्थिति में नही है।

