दुर्ग: श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ की संस्थापिका एवं अध्यक्ष श्रीमती नीतू श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि जिन महिलाओ ने कोरोना काल मे अपने पति , पिता ,पुत्र को खोया है।जो परिवार में अकेले ही कमाने वाले थे वह आर्थिक रूप से कमजोर थे।उन महिलाओ को आर्थिक रूप से संबल बनाने में प्योर इंडिया ट्रस्ट आगे आया।


प्योर इंडिया ट्रस्ट ने श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था से जब संपर्क किये तो नीतू जी ने भी एसी कुछ महिलाओ के नाम उन्हें भेजे।जो आर्थिक रूप से कमजोर है।जिसमें महासमुंद की सारिका पारधी (पिथोरा)को सहयोग प्राप्त हुवा।सारिका के पति का देहांत मई में कोरोना के टाइम हुआ। मृत पति के बाद सारिका और उसके तीन बच्चे अकेले हो गए। जब सारिका ने श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था से सहयोग मांगी की और कहा कि कुछ ऐसा सहयोग कर दीजिए कि मुझे घर बैठे कोई रोजगार मिल जाये। गांव में मेरी छोटी सी कपड़े की दुकान है। तब सारिका की बात नीतू श्रीवास्तव ने प्योर इंडिया ट्रस्ट वालो तक पहुचाई और सारिका को रोजगार हेतु उनकी ही पसंद अनुसार पीको फाल की मशीन दिलवाई।

नीतू श्रीवास्तव ने प्योर इंडिया ट्रस्ट को धन्यवाद दिया और खास कर प्रशांत जी,राकेश जी,मेधा जी का भी धन्यवाद कहा कि आप की ऐसी नेक सोच को सलाम है।
