एजेंसी
नई दिल्ली: लखीमपुर खीरी हिंसा में 8 लोगों की जान चली गई. इस मामले में FIR भी दर्ज हो चुकी है और अब SIT इस पूरे मामले की जांच कर रही है, लेकिन इस घटना को लेकर राजनीतिक कम नहीं हो रही है. पिछले तीन दिनों में लखीमपुर खीरी को पॉलिटिकल पर्यटक स्थल बन दिया गया है. बुधवार को राहुल गांधी-प्रियंका गांधी लखीमपुर में मारे गए दो किसानों और एक पत्रकार के परिवार से मिलने पहुंचे. गुरुवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बीएसपी नेता सतीश चंद्र मिश्र भी पहुंचे. इधर, लखीमपुर हिंसा मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की.
7 अक्टूबर 2021, 15:54 बजे
यूपी पुलिस ने लखीमपुर हिंसा मामले में कार्रवाई करते हुए आशीष पांडेय और लवकुश राणा नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा के साथी बताए जा रहे हैं. इसके साथ ही 4 अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है.
7 अक्टूबर 2021, 13:49 बजे
लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी ₹45 लाख रुपये के चेक दिए गए. सदर विधायक ने परिजनों को सौंपा चेक.
7 अक्टूबर 2021, 13:29 बजे
कोर्ट ने हिंसा में मारे गए किसान लवप्रीत सिंह की मां को उचित इलाज देने के भी निर्देश दिए. सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने एक वकील अमृत पाल सिंह खालसा का लिखा एक मैसेज पढ़ा. मेसेज में बताया गया था कि लवप्रीत की मौत के बाद उनकी मां गम्भीर हालात में है. कोर्ट ने यूपी सरकार से कहा कि उन्हें तुरंत नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया जाए, उचित चिकित्सा की सारी सुविधा उपलब्ध कराई जाए.
7 अक्टूबर 2021, 13:17 बजे
लखीमपुर हिंसा मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से कहा कि चार किसानों और एक पत्रकार सहित आठ लोगों की हत्या कर दी गई. हम जानना चाहते हैं कि आरोपी कौन हैं और आपने उन्हें गिरफ्तार किया है या नहीं? इस मामले में आज की सुनवाई पूरी हो चुकी है. गुरुवार को इस मामले में फिर सुनवाई होगी. यूपी सरकार सुप्रीम कोर्ट के सवालों का जवाब देगी.
7 अक्टूबर 2021, 10:38 बजे
पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर अपनी ही सरकार से सवाल पूछा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘वीडियो बिल्कुल साफ है. हत्या के जरिए प्रदर्शनकारियों को चुप नहीं कराया जा सकता. किसानों के निर्दोष खून के लिए जवाबदेही होनी चाहिए और अहंकार और क्रूरता की सोच किसान के दिमाग में आए उससे पहले न्याय दिया जाना चाहिए.’
7 अक्टूबर 2021, 10:33 बजे
लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच के लिए एक सदस्यीय आयोग का गठन कर दिया गया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव आयोग के प्रमुख होंगे. इस जांच आयोग का मुख्यालय लखीमपुर में ही होगा. साथ ही आयोग को 2 महीने के भीतर अपनी जांच पूरी करनी होगी.
7 अक्टूबर 2021, 10:26 बजे
प्रियंका गांधी वाड्रा ने गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग की है. उनका कहना है कि पीड़ित परिवार मुआवजा नहीं चाहते, न्याय चाहते हैं. यह तब तक संभव नहीं हो सकता जब तक वह (अजय मिश्रा टेनी) गृह राज्य मंत्री के पद से इस्तीफा नहीं दे देते. उनके रहते हुए इस मामले की निष्पक्ष जांच संभव नहीं है. हमें बिना एफआईआर के गिरफ्तार किया जा सकता है तो उन्हें क्यों नहीं.
7 अक्टूबर 2021, 10:14 बजे
बुधवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखीमपुर में पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने किसान और पत्रकार के परिवार से मुलाकात की. कांग्रेस नेताओं ने मांग की कि दोषी जल्द से जल्द गिरफ्तार हों.
7 अक्टूबर 2021, 10:11 बजे
लखीमपुर में आज भी नेताओं का सियासी दौरा जारी रहेगा. सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे. उनके अलावा कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू और बीएसपी महासचिव सतीश मिश्रा भी लखीमपुर जाएंगे.