BY: RAVI BHUTDA
बालोद: जिले के नगरी निकाय क्षेत्रों में लॉक डाउन की घोषणा की गई है। जिसके मद्देनजर जिले के सभी शराब दुकानों को भी आगामी 29 जुलाई तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है। लॉकडाउन के 2 दिन पहले याने की बुधवार और गुरुवार को जिले के सभी 18 देशी-विदेशी मदिरा दुकानों से मदिराप्रेमी एक करोड़ 44 लाख 25 हजार रुपये की शराब खरीद ले गए हैं। तो वही लॉकडाउन के पहले ही दिन शुक्रवार को अवैध शराब बिक्री मामले में डौंडी पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की हैं। 130 नग देशी पौव्वा और 2 नग देशी प्लेन की बोतल याने के लगभग 3 पेटी शराब के साथ पचेड़ा के शराब कोचिये को गिरफ्तार किया हैं। लॉकडाउन के पहले दिन ही अवैध शराब बिक्री के मामले सामने आने लगे हैं। जिसमें डौंडी पुलिस ने एक बड़ी सफलता अर्जित की हैं। थाना प्रभारी अनिल ठाकुर ने नेतृत्त्व में पुलिस की टीम ने अवैध रूप से शराब बेचने वाले कोचिये को गिरफ्तार किया हैं। थाना प्रभारी अनिल ठाकुर ने बताया कि ग्राम पचेड़ा निवासी परमेश्वर गोयल पिता स्व. लखन लाल गोयल को 3 प्लास्टिक के थैले में 130 नग देशी प्लेन का पौव्वा और 2 नग देशी प्लेन के बोतल के साथ गिरफ़्तार किया गया हैं। पकड़े गए शराब की कीमत 10 हजार 960 रुपये हैं। श्री ठाकुर ने बताया कि आरोपी परमेश्वर गोयल पर अपराध क्रमांक- 105/20 व धारा- 34/2 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया हैं। इतने बड़े मात्रा में शराब एक शराब कोचिये के पास से मिलना यह दर्शाता है कि लॉकडाउन के दौरान शराब को दोगुने-तिगुने दाम में बेचने की तैयारी की गई थी। जिसके मंसूबो पर डौंडी पुलिस ने पानी फेर दिया हैं। वही श्री ठाकुर ने बताया कि आगे भी कार्यवाही इसी प्रकार जारी रहेगी।
लॉकडाउन के चलते शराब कोचिये हुए सक्रिय-
जिला आबकारी अधिकारी श्री सिंह से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को 69 लाख 45 हजार एवं गुरुवार को 74 लाख 80 हजार रुपये की शराब की बिक्री 18 दुकानों से दर्ज की गई हैं। लॉकडाउन के 2 दिन जिले के सभी 18 देशी-विदेशी मदिरा दुकानों से मदिराप्रेमी एक करोड़ 44 लाख 25 हजार रुपये की शराब खरीद ले गए हैं। बता दे कि लॉकडाउन के चलते शराब कोचिये ग्रामीण अंचलों में सक्रिय हो गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई शराब कोचियों में अच्छा खासा शराब का स्टॉक जमा करके रखा हुआ है। जिसे वे 2 से 3 गुना अधिक दाम में बेच रहे हैं। क्योंकि आगामी 29 जुलाई तक सिर्फ शराब की होम डिलीवरी की सुविधा शुरू रहेगी। शराब दुकानों से शराब की बिक्री बंद रहेगी। वही बताया जा रहा है कि 80 रुपये के देशी प्लेन का पौव्वा 200 रुपये में कोचियों के द्वारा बेचा जा रहा है।