By: रवि भूतड़ा
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे ने शुक्रवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में वन संरक्षण अधिनियम 1980 के तहत् जिले में लंबित प्रकरणों के निराकरण की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। उन्होंने कहा कि वन संरक्षण अधिनियम 1980 के तहत लंबित प्रकरणों का संबंधित विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ शीघ्र निराकरण करें। वनमण्डल अधिकारी मयंक पाण्डेय ने बताया कि वन संरक्षण अधिनियम 1980 के प्रकरणों में जुलाई 2014 के पश्चात् प्राप्त प्रकरणों को ऑनलाईन के माध्यम से पंजीयन करने हेतु शासन से निर्देश है। ताकि व्यपवर्तन प्रकरणों का वर्तमान स्थिति ऑनलाईन माध्यम से मॉनीटरिंग किया जा सके। कलेक्टर ने संबंधित विभागों से ऑनलाईन पंजीयन की जानकारी ली तथा शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में जलाशय, विद्युत, सड़क आदि सहित कुल 19 लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि लंबित प्रकरणों के निराकरण में संबंधित विभाग के अधिकारी कार्य में तेजी लाए। इस अवसर पर वनमण्डल अधिकारी मयंक पाण्डेय, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता एसके टीकम, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता एफ.टोप्पो सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे