By: नवीन श्रीवास्तव
- बस्तर युवा नेता हेमंत कश्यप के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने की मुलाकात
- विधायक श्री रेखचन्द ने कही – शिक्षा विभाग में पत्र लिखकर सीट बढ़वाने की बात
जगदलपुर : बस्तर के युवा नेता एवं कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने जगदलपुर विधायक रेखचन्द जैन से मुलाकात कर काकतीय महाविद्यालय जगदलपुर में एमएससी ,बीएससी में सीट बढ़ाने को लेकर मांग की है ।

एमएससी ,बॉटनी , जूलॉजी केमिस्ट्री में 20 एवं 30 व बीएससी में 100 सीट बढ़ाने को लेकर की बात जिस पर विधायक ने द्वारा शिक्षा विभाग में पत्र लिखने की बात कही है। इस दौरान विधायक से मुलाकात में युवा नेता हेमंत कश्यप सहित एनएसयूआई कार्यकारी जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया जिला सचिव नरेंद्र साहू, कनीज फातिमा, सुधा सूर्यवंशी, अश्वनी कश्यप सोमेंद्र , सुदर्शन अनिल गुप्ता ,भुजबल ,नरेंद्र युद्ध पितांबर ,हेमू ,तुलसी आदि उपस्थित रहे।