By: रवि भूतड़ा
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि जिले में जल जीवन मिशन के तहत् चल रहे कार्यों में प्रगति लाए। श्री महोबे संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के कार्यकारिणी समिति की बैठक में निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें। जल जीवन मिशन के कार्यों में किसी तरह की ढिलाई न हो। कार्य में प्रगति लाए और शासन द्वारा प्राप्त लक्ष्य हासिल करें।
कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत घरेलू नल कनेक्शन और स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, उप स्वास्थ्य केन्द्रों में रनिंग वॉटर की प्रगति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रस्तावित नल जल योजनाओं की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सोलर योजनाओं एवं पम्प की स्थिति की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने क्रेडा विभाग के अधिकारी से सोलर पम्प स्थापित करने के लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धि की जानकारी ली और कम उपलब्धि पर नाराजगी व्यक्त की। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.रेणुका श्रीवास्तव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता आरके धनंजय, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता एसके टीकम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी मेश्राम, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी हरिकीर्तन राठौर सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।