By: मुज़्ज़म्मिल खान
- 4 से 11 अक्टूबर तक मनाया जाएगा मानसिक स्वास्थ्य जन जागरुकता सप्ताह
राजनांदगांव: हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाएगा। वहीं इससे पहले मानसिक स्वास्थ्य जन-जागरुकता सप्ताह का आयोजन किया जाएगा जिसके अंतर्गत 4 से 11 अक्टूबर तक कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान लोगों को मानसिक अस्वस्थता के कारणों, लक्षणों तथा इससे बचाव हेतु उपायों की जानकारी दी जाएगी।
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस-2021 के आयोजन के संबंध में संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ द्वारा पत्र जारी कर सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। दिशा-निर्देशों के अनुसार इस वर्ष विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की थीम मेंटल हेल्थ इन एन युनिकल वर्ल्ड (असमान दुनिया में मानसिक स्वास्थ्य) निर्धारित की गयी है। इस थीम पर जोर देते हुए विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के प्रति जन-जागरुकता के लिए जिले में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इन गतिविधियों में 10 वर्ष से अधिक आयु के स्कूली बच्चों, महिलाओं, किशोर व बुजुर्गों के लिए अलग-अलग जागरूकता शिविर लगाए जाएंगे। शिविर के माध्यम से मनोरोगियों की पहचान एवं उपचार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जेल में भी मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। साथ ही गांवों में चौपाल, मानसिक स्वास्थ्य विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता, आईईसी के अंतर्गत पॉम्पलेट, बैनर, पोस्टर, जागरूकता कार्ड का वितरण, सामुदायिक बैठक, रेडियो जिंगल्स, माईकिंग, वॉल पेंटिंग व स्थानीय सिनेमा घरों में प्रसारण आदि गतिविधियां की जाएंगी।
सोशल मीडिया पर चलेगा हैशटैग कैंपेन:
संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ से जारी पत्र में कहा गया है कि हैशटैग कैंपेन मेंटल हेल्थ फॉर ऑल फार्म इलनेस टू वेलनेसके तहत सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे व्हॉट्सएप, ट्विटर व फेसबुक आदि के माध्यम से संबंधित गतिविधियों को साझा कर जागरुकता कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
चैंपियनों को किया जाएगा सम्मानित :
चैम्पियन इन लाइफ कैंपेन के अंतर्गत ऐसे मानसिक मरीजों को चिन्हित किया जाएगा, जो उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं, ऐसे चैंपियनों एवं उनके परिवार वालों के विचार साझा करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त चैम्पियन इन लाइफ कैंपेन में भाग लेने वाले मरीज जो स्वस्थ हो चुके हैं, उनको राज्य स्तर से प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया जाएगा।
बेहतर प्रदर्शन करने वाले सर्वश्रेष्ठ तीन जिले होंगे सम्मानित:
विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के दौरान 4 से 11 अक्टूबर तक विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे। इस दौरान सामुदायिक स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सर्वश्रेष्ठ तीन जिलों को राज्य स्तर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उपरोक्त सभी गतिविधियां कोविड-19 से बचाव हेतु जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित की जाएंगी।