एजेंसी
नई दिल्ली: ज़ी एंटरटेनमेंट का सोनी पिक्चर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SPNI) के साथ विलय को मंजूरी मिल गई है. ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ZEEL और SPNI (सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया) के बीच करार को मंजूरी दी है. विलय की खबर के बाद बुधवार को ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयर में जबरदस्त उछाल आया और कारोबार के दौरान शेयर 23.71 फीसदी बढ़कर 52 हफ्ते की नई ऊंचई 319.50 रुपए के भाव पर पहुंच गया. ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयर में तेजी से निवेशकों को 5700 करोड़ रुपये का फायदा हुआ.
ज़ी बिजनेस के अनुसार, ZEEL ने एक रणनीति के चलते लाभ को ध्यान में रखते हुए साउथ एशिया में एक लीडिंग मीडिया और मनोरंजन कंपनी का विलय किया है. अब इस विलय को पूर्ण रूप से सक्रिय करने के लिए ZEEL मैनेजमेंट काम करेगा. इन कंपनियों का विलय होने के बाद पुनीत गोयनका कंपनी के MD और CEO बने रहेंगे. इस विलय को लेकर निवेश की भी खास रणनीति तैयार की गई है.
कैसे बदलेगी हिस्सेदारी?
ज़ी एंटरटेनमेंट और सोनी के बीच हुए इस विलय के बाद कंपनियों के बीच हिस्सेदारी को लेकर कई बदलाव होने वाले हैं. बताया जा रहा है कि इसके बाद मौजूदा स्थिति में ZEEL के शेयरहोल्डर्स का हिस्सा 61.25% होगा. वहीं सोनी की ओर से किए जाने वाले 157.5 करोड़ डॉलर निवेश के निवेश के बाद हिस्सेदारी में बदलाव आएगा. इस निवेश के बाद से ZEEL के निवेशकों का हिस्सा करीब 47.07% होगा और सोनी पिक्चर्स के शेयरहोल्डर्स का हिस्सा 52.93% रहने का अनुमान है.
बढ़त के साथ बाजार की शुरुआत
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हई. सेंसेक्स 160.88 अंक बढ़कर 59,166.15 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी 18 अंक चढ़कर 17,580.90 के स्तर पर ओपन हुआ.