By: रवि भूतड़ा
बालोद: जिला मुख्यालय के आमापारा में स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 42 चावल की बोरियों में कीड़े लगने के मामले में चॉवल को जॉच अधिकारी द्वारा तत्काल मौके हटवा दिया गया हैं। वही इसका गुणवत्ता परीक्षण उपरांत निराकरण किया जाएगा। मामले में चॉवल के खराब होने के लिए कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध आवश्यक जॉच कर कार्यवाही हेतु एसडीएम को निर्देशित किया हैं।

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल आमापारा बालोद में कीड़े लगे चॉवल बच्चों को खिलाए जाने एंव वितरण के संबंध में प्राप्त शिकायत की पुष्टि नहीं हुई है। कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल आमापारा बालोद में मध्यान्ह भोजन के चॉवल में कीड़े लगे होने की शिकायत प्राप्त होने पर इसे तत्काल संज्ञान में लिया और अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बालोद और प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी को जॉच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश के परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) बालोद द्वारा जॉच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर श्री महोबे ने बताया कि अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बालोद के जॉच प्रतिवेदन अनुसार संस्था में दर्ज विद्यार्थियों के मासिक औसत खपत के अनुपात में माह फरवरी 2021 को आबंटन अधिक प्राप्त होने के कारण अतिरिक्त आबंटित मात्रा का चॉवल शेष बचा रह गया। जिसे संस्था के प्राचार्य द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से अलग स्थान पर रखवाया गया था। संस्था में अध्ययनरत किसी विद्यार्थी को कीड़े लगे चॉवल का वितरण नहीं किया गया है, इस संबंध में बच्चों एवं पालको से कथन लिया गया। जिसमें बच्चों एवं पालकों द्वारा साफ-सुथरा एवं गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन (सुखा राशन सामग्री) प्राप्त होना बताया गया। कलेक्टर ने आगे बताया कि कीड़े लगे चॉवल को जॉच अधिकारी द्वारा तत्काल मौके से हटवा दिया गया है। गुणवत्ता परीक्षण उपरांत चॉवल का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कीड़े लगे चॉवल बच्चों को खिलाए जाने एवं वितरण के संबंध में प्राप्त शिकायत की पुष्टि नहीं हुई है। कलेक्टर ने बताया कि चॉवल के खराब होने के लिए जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारियों के विरूद्ध आवश्यक जॉच कर कार्यवाही हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बालोद को निर्देशित किया गया है।