By: रवि भूतड़ा
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे ने संयुक्त जिला कार्यालय में बच्चों को एल्बेंडाजॉल की दवा खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एनडीडी कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी एसके सोनी ने बताया कि कार्यक्रम के तहत् 1 वर्ष से 19 वर्ष के समस्त बच्चों को 20 सितम्बर 2021 तक एवं छुटे हुए बच्चों को 21 सितम्बर से 23 सितम्बर 2021 तक मॉपअप दिवस में समुदाय स्तर पर मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गृह भ्रमण कर कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजॉल गोली का सेवन कराया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी मेश्राम, सिविल सर्जन डॉ. एसएस देवदास आदि मौजूद थे।