एजेंसी
नई दिल्ली: अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद लिमिटेड ओवरों के क्रिकेट के लिए भारतीय टीम में बड़ा बदलाव होने की खबर है। मौजूदा कप्तान विराट कोहली के वनडे और टी20 की कप्तानी से इस्तीफा देने की संभावना है और उनकी जगह रोहित शर्मा को व्हाइट बॉल क्रिकेट के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाए जाने की उम्मीद है। इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने दी है। विराट कोहली के लिमिटेड ओवरों की कप्तानी छोड़ने की चर्चा काफी समय से चल रही है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान होने के बाद से ही ऐसी कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय टीम अगर वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो कोहली की कप्तानी जा सकती है और रोहित उनकी जगह नए कप्तान बन सकते हैं।
पिछले कुछ साल से कप्तान कोहली और उपकप्तान रोहित के बीच तुलना होती रही है। मैदान पर जहां कोहली हमेशा आक्रामक रहते हैं तो वहीं, रोहित हमेशा शांत अंदाज में दिखते हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी रिकॉर्ड में भी कोहली और रोहित के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। कोहली ने जहां भारत के लिए अब तक 96 टेस्ट, 254 वनडे और 90 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं तो वहीं रोहित ने अबतक 43 टेस्ट, 227 वनडे और 111 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। कोहली के नाम टेस्ट में अबतक 7765 रन है, जिसमें 27 शतक और इतने ही अर्धशतक शामिल है। वहीं, रोहित के नाम टेस्ट में अबतक 3047 रन है, जिसमें आठ शतक और 14 अर्धशतक शामिल है।
वनडे में कोहली ने अबतक 12169 रन बनाए हैं, जिसमें 43 सेंचुरी और 62 फिफ्टी दर्ज हैं। वहीं, रोहित के बल्ले से वनडे में 9205 रन निकले हैं, जिसमें 29 शतक और 43 फिफ्टी शमिल हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित ने अगतक 2864 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, कप्तान कोहली ने अबतक 3159 रन बनाए हैं। इसमें उनके नाम 28 फिफ्टी है।
हालांकि अगर कप्तानी की बात करें तो वनडे में 2007 से लेकर 2021 तक कोहली ने बतौर कप्तान 95 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5449 रन बनाए हैं और इसमें उनका औसत 72.65 का रहा है। वहीं, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट ने 45 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 48.45 की औसत से 1502 रन बनाए हैं। उनके अलावा रोहित ने 2017 से लेकर अबतक 19 टी20 मैचों में भारत की कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 41.88 की औसत से 712 रन बनाए हैं। वनडे में रोहित ने अबतक 10 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 502 रन बनाए हैं। इसमें उनका औसत 77.57 का रहा है। बतौर कप्तान वनडे में रोहित का औसत कोहली से ज्यादा है, लेकिन टी20 में कम है। हालांकि 2015 के बाद से कोहली पर कप्तानी का थोड़ा दबाव देखने को मिला है और बतौर कप्तान उनका प्रदर्शन प्रभावित हुआ है। रोहित ने 2015 के बाद से 97 पारियों में 62.36 की औसत से 5363 रन बनाए हैं, जिसमें 24 शतक है। वहीं, कोहली ने 98 पारियों में 70.68 की औसत से 5584 रन बनाए हैं, जिसमें 22 शतक दर्ज हैं।
विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने अबतक तीन आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है, जिसमें दो बार टीम को खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक बार उसे सेमीफाइनल में हार मिली थी। टीम को 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से और आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड से हार मिली। इससे पहले 2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर बाहर हो गई थी। वहीं, रोहित ने अपनी कप्तानी में मुंबई को पांच बार चैंपियन बनाया है।
कोहली 2014 में महेंद्र सिंह धोनी के इस्तीफे के बाद भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान बने थे। इसके बाद धोनी ने 2017 में सभी फॉर्मेट में कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था और फिर कोहली को ही टेस्ट के बाद टी20 और वनडे का कप्तान बनाया गया था। कोहली ने अबतक 65 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उसे उन्होंने 38 जीते हैं। वहीं, वनडे में उन्होंने 95 मैचों में टीम इंडिया को लीड की है और 65 में उसे जीत मिली है। कोहली ने साथ ही 45 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत की कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 29 मैच जीते हैं।